चौबेपुर से अनुज गुप्ता की रिपोर्ट
वाराणसी: चौबेपुर थाने में मोहर्रम को लेकर उच्च अधिकारी व थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक। जिसमें अन्य गांव गौराकला धौराहरा बनकट हरिहरपुर के लोग मुसलमान आए। जिसमें लोगों को मोहर्रम को लेकर अपनी अपनी समस्याएं एसपी के सामने रखी गई। एसपी ने कहा कि जो यह ताजिया है यह नई परंमपरा से नहीं होनी चाहिए। बल्कि पुराने ही परम परंपराओ से होनी चाहिए। जहां पर रखा जाता है। वहीं पर ही रखा जाएगा इसमें कोई परिवर्तन न किया जाए। किसी दूसरे की जमीन पर नहीं। विवादित जमीन और सार्वजनिक जगह पर ताजिया ना रखा जाए।
उन्होंने कहा कि यह त्योहार मातम मनाने के तौर पर मनाया जाता है और ताजिए का स्थान जहां रखा जाता था। वहीं पर ही रखा जाएगा जब ताजिए कर्बला के लिए जाते हैं। तो वहां पर कई ताजिए छोटे से लेकर बड़े ताजिए मिलते हैं। जब यह ताजीए आपस में मिलते हैं तो टकराव होने लगती है। जिसमें कुछ हुड़दंग टाइप के लड़के होते हैं। जिसमें आगे निकलने की होड़ रहती है। कि मेरा ताजीया आगे जाएगा। मेरा ताजीया आगे जाएगा। जिससे कोई भी हादसा हो सकता है। इसलिए इसको देखते हुए सतकर्ता बरती जाएगी। चार से पांच पुलिस वाले भी तैनात होगे और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।
उन्होंने कहां कि हर गांव हर नगर नगर में सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए। ताजिए को लेकर बिजली के तारों से भी बच कर रहने को कहा गया और कांवरियों से भी दूरी बनाने की अपील की गई ताकि कोई हादसा ना हो। यह बैठक ताजियों को लेकर विशेष तौर से जो पिछले वर्ष की समस्या थी उसी का निराकरण करने के लिए इस बैठक की आहुति की गई।
No comments:
Post a Comment