Latest News

Wednesday, July 05, 2023

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोपी को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी से देवेंद्र सिंह की रिर्पोट 

वाराणसी:
पुलिस आयुक्त कमिनेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.07.2023 को उ0नि0 कुंवर अंशुमान सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की इस सूचना कि " आपके थाने पर दर्ज मुकदमे का वांछित अभियुक्त नरोत्तमपुर तिराहा पर मौजूद है और कही जाने की फिराक में है, यदि जल्दी किया जाय तो अभियुक्त पकड़ा जा सकता है उसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए नरोत्तमपुर तिराहा के पास से 01 व्यक्ति को घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नितीस कुमार पुत्र अलख निरंजन निवासी नरोत्तमपुर थाना लका वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष बताया भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि मेरे विरूद्ध लका थाने में मुकदमा लिखा गया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने कि फिराक में था कि आपलोगों ने पकड़ लिया। जिसे गिरफ्तारी का कारण बताते हुए समय करीब 11.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कुंवर अंशुमान सिंह, चौकी प्रभारी रमना, थाना लंका, हे0का0 श्रीप्रकाश यादव थाना लंका, कमिश्नरेट वाराण3. का० हरिनिवास, थाना लंका, कमिश्ररेट वाराणसी।

No comments:

Post a Comment