Latest News

Monday, July 03, 2023

कावड़ यात्रा को लेकर उच्च अधिकारियों ने मार्कण्डेय महादेव दर्शन की नई गाइड लाइन जारी की

चौबेपुर से अनुज गुप्ता की रिपोर्ट

वाराणसी: कैथी के मार्कण्डेय महादेव के पीडब्ल्यूडी बंगला मे करीब शाम 5 बजे उच्च अधिकारियो व थाना प्रभारी राजिव कुमार सिंह के नेतृत्व मे कावङ यात्रा को लेकर नई गाइडलाइन जारी हुआ। 



कावङीयो व भक्तो के लिए सङक किनारे लाइटे लगनी चाहिए। मन्दिरो के अन्दर बाहर सीसी टीवी कैमरे व बिजली कि भी व्यवस्था होने चाहिए। नालो व शौचालय को साफ सुथरा और घाटो कि सफाई से लेकर गंगा मे एक उचित सिमा बनाया जाय ताकि कोई पानी के आगे गहरे पानी में न जाए तो वही  एनडीआरएफ कि टिमे भी मौजूद रहेगी तथा जगह-जगह लाउडस्पीकर होना चाहिए। 

मन्दिरो के पुजारियो को आई कार्ड पहनना भी अनिवार्य करने को कहा गया। प्रशासन कावड़ यात्रा को ध्यान मे रखते हुए कावङीयो व भक्तो के लिए सारी सुविधा व सुरक्षा प्रदान करनेे को कहा। चाक चौकसी बढाने के लिए और कावङीयो व भक्तो को मेन गेट से बाबा के दरबार मे भेजा जाएगा और पिछे के गेट से बाहर निकाला जाएगा। इस बैठक में उच्च अधिकारियो के साथ मन्दिर के पुजारी भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment