Latest News

Thursday, July 27, 2023

पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय पांच दिनों तक पंचक्रोशी यात्रा करेंगे

वाराणसी: पवित्र पुरुषोत्तम मास में धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्व रखने वाली पंचक्रोशी यात्रा का अपना एक विशिष्ट धार्मिक महत्व माना जाता है । इस बार की यह पंचक्रोशी यात्रा इस दृष्टि से और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि यह यात्रा पवित्र श्रावण मास में होने जा रही है। यह एक विरल योग है,जो बेहद कम देखने को मिलता है । वाराणसी कांग्रेस अपने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक तथा प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय राय के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति ही इस बार भी पंचक्रोशी यात्रा प्रारंभ करने जा रही है । यह यात्रा कुल पांच दिनों अर्थात 28 जुलाई से 1 अगस्त तक सम्पन्न होगी । 



पंचक्रोशी यात्रा के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित आवास पर हुई, जिसमे जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल एवं राघवेंद्र चौबे समेत काग्रेस के विभिन्न फ्रंटल संगठनों के सदस्य उपस्थित थे। इस आवश्यक बैठक में आगामी पांच दिनों की इस पंचक्रोशी यात्रा के सिलसिले में विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श के क्रम में यात्रा के मार्ग, ठहराव आदि से जुड़े विभिन्न विषयों पर जिले एवं महानगर से आए सम्मानित सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। यह माना जा रहा है कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता अपने जननेता एवं पूर्व विधायक श्री अजय रायजी के साथ यात्रा करेंगे, अतः यात्रा में किसी भी प्रकार से आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो,इसके लिए पूर्व में ही सारी तैयारियां सुनिश्चित कर दी जाएं। 

पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि - यह यात्रा एक धार्मिक यात्रा होगी पर साथ ही साथ यात्रा की शुरुआत में ईश्वर से मैं देश की खुशहाली, अमन चैन, आपसी भाई चारे, एक दूसरे के प्रति प्यार और सौहार्द्र जैसे मानवीय भावों का संकल्प लेकर इस पवित्र यात्रा की शुरुआत करूंगा ताकि देश में मणिपुर जैसी जघन्य घटनाएं दोबारा से न हों तथा देश इस तरह की जघन्य आपराधिक कुकृत्यों से उबर सके। अजय राय ने कहा - कि मेरी यह यात्रा पूर्ण रूप से उन असहाय, निःशक्त और कमजोर लोगों को आत्मिक शक्ति देगी, जो आज इस भीषण समय में अपने लिए अन्याय से न्याय पाने के लिए तथा अपने हिस्से की खुशी पाने के लिए, समाज में सामाजिक समता लाने के लिए आज भी संघर्षरत हैं।  

वाराणसी कांग्रेस द्वारा आगामी 28 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही पवित्र पंचक्रोशी यात्रा का संपूर्ण कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है - 

यात्रा की शुरुआत 28 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय रायजी द्वारा लोहटिया स्थित बड़ा गणेश, बाबा श्री काल भैरव एवं बाबा श्री काशी विश्वनाथजी का दर्शन पूजन कर लगभग सवा बारह बजे मणिकर्णिका कुंड पर पंच दिवसीय पंच क्रोशी यात्रा का संकल्प लेंगे एवं तत्पश्चात यह पंच क्रोशी यात्रा प्रारंभ होगी जोकि विभिन्न घाटों से होते हुए अस्सी घाट से नगवा, नरिया, करौंदी होते हुए कर्मदेश्वर महादेव इंटरमीडिएट कॉलेज, पूर्वी पर रात्रि विश्राम करेगी। प्रथम दिन के कार्यक्रम का संयोजन जिला महासचिव तरंग सेठ करेंगे । पुनः अगले दिन दिनांक 29 जुलाई को अपराह्न 12.15 बजे कर्मदेश्व महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक के उपरान्त द्वितीय पड़ाव भीम चंडी के लिए प्रस्थान करेगी । इस यात्रा का संयोजन राहुल सिंह करेंगे। तीसरे दिन अर्थात दिनांक 30 जुलाई को भीम चंडी पर 12.15 बजे मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तशती का पाठ के उपरान्त यात्रा अपने तीसरे पड़ाव अर्थात रामेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी । इसका संयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य जिला महासचिव आनंद सिंह रिंकू करेंगे। पुनः दिनांक 31 जुलाई को दोपहर सवा बारह ( 12.15 ) बजे रामेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक के उपरान्त यह यात्रा अपने चौथे पड़ाव शिवपुर स्थित पांचों पंडवा के लिए प्रस्थान करेगी। इस पड़ाव का संयोजन कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजीव गौतम तथा सेवापुरी ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिंह करेंगे। पुनः दिनांक 1अगस्त को शिवपुर स्थित पांचों पंडवा में सुबह 7.30 बजे रुद्राभिषेक कर यात्रा अपने अंतिम पड़ाव कपिलधारा के लिए 9.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसका संयोजन वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मनीष मोरोलिया द्वारा किया जायेगा। पुनः 11.30 बजे कपिलधारा मंदिर में आगमन के उपरांत सवा बारह (12.30 ) बजे मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक कर जौ विनायक के लिए प्रस्थान होगा।  जौ विनायक के दर्शन उपरान्त स्टीमर या नाव द्वारा मणिकेश्वर कुंड पर संकल्प पूर्णाहुति के पश्चात यह पवित्र यात्रा संपन्न होगी । इस पड़ाव का संयोजन किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय  कोआर्डिनेटर रामसुधार मिश्रा एवं जिला सचिव मनीष सिंह करेंगे । यह संपूर्ण यात्रा पूरे पांच दिन पैदल चलकर संपूर्ण होगी। 

वाराणसी कांग्रेस की तरफ से निर्धारित इस पवित्र पंचक्रोशी यात्रा मार्ग को पूरे पांच दिनों में अलग - अलग तरीके से निर्धारित किया गया है। इस यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि इस यात्रा में सामान्य यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। आज़की इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय रायजी, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, जिला उपाध्यक्ष राजीव राम, घनश्याम सिंह,रामसूधार मिश्रा, विकास कौंडिल्य, शुभम राय, रविंद्र कुमार, अमित पाठक, रोहित दूबे, तरंग सेठ डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment