वाराणसी: दिनांक 11-07-2023 को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में अपराध समीक्षा बैठक व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सैनिक सम्मेलन में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गयी जिसमें जोन के थानों में लम्बित विवेचना/ आईजीआरएस/प्रार्थना पत्र, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गयी। आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया। चोरी, लूट, महिला सम्बन्धी अपराधों (पॉक्सो अधिनियम) को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने तथा संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही लूट/चोरी/ नकबजनी के पेशेवर अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगेस्टर की कार्यवाही व जेल से छुटे अपराधियों की निगरानी करने हेतु कहा गया तथा इस समयावधि में शासन द्वारा प्राप्त आदेश निर्देश व पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी परिपत्रों की कड़ाई से पालन करने हेतु सभी को आदेशित किया गया।
गंभीर अपराधों से सम्बन्धित मुकदमों की चिन्हीकरण कर मा०न्या० में प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तों को कठोर से कठोर सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर खड़े लावारिस वाहनों व माल मुकदमाती का निस्तारण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। श्रावण मास, कांवड़ यात्रा व आगामी त्यौहार मुहर्रम के दृष्टिगत साफ-सफाई, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु समस्त प्र0नि0 थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान गोमती जोन के अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment