लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के नेतृत्व में 03 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने आज खाद्य आयुक्त से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर विभागीय समस्याओं पर चर्चा किया। आयुक्त स्तर पर की जाने वाली पदोन्नतियों एवं कर्मचारियों को मिलने वाली एसीपी के संबंध में खाद्य आयुक्त को अवगत कराए जाने पर खाद्य आयुक्त ने अपनी सहमति व्यक्त कीl उन्होंने आश्वस्त किया कि आयुक्त स्तर पर लंबित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। आयुक्त ने कहा कि एसीपी कर्मचारियों का अधिकार हैl एसीपी का लाभ पदोन्नति नहीं मिलने की स्थिति में दिए जाने की व्यवस्था के अंतर्गत किया गया है, इसमें किसी भी प्रकार का विलंब उचित नहीं है।
जे एन तिवारी ने खाद्य आयुक्त को अवगत कराया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रयागराज मंडल के अध्यक्ष एवं कुछ अन्य पदाधिकारियों का स्थानांतरण विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में हो गया है, जबकि कार्मिक विभाग द्वारा निर्गत नीति के अंतर्गत पदाधिकारियों को स्थानांतरण से से अलग रखा गया है। खाद्य आयुक्त ने आश्वस्त किया कि इस प्रकार के प्रकरणों पर परीक्षण कर तत्काल कार्यवाही की जाएगी तथा संबंधित प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी, उपाध्यक्ष टी एन चौरसिया एवं सचिव श्रीमती अरुणा शुक्ला उपस्थित थीं।
No comments:
Post a Comment