वाराणसी: प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का पांच दिवसीय पवित्र पंचक्रोशी यात्रा की शुरुआत पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ शुरू हुई। कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में पवित्र पंचक्रोशी यात्रा दिनांक 28 जुलाई को लोहटिया स्थित बड़ा गणेशजी, बाबा काल भैरव, बाबा काशी विश्वनाथ, संकठा माता का विधिवत दर्शन पूजन कर डमरू एवं शंख ध्वनि के बीच मणिकर्णिका कुंड पर संकल्प लेकर प्रारंभ हुई। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर एवं पंजाब पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अजय राय के साथ मनीकर्णिका कुंड पर संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि काशी तीर्थों की नगरी होने के साथ ही साथ सभ्यता, संस्कृति और पौराणिकता का भी समन्वय रखती है। काशी पूरे भारत का केंद्र बिंदु शुरू से ही रही है। इसीलिए मैं इस यात्रा के माध्यम से काशी सहित पूरे भारत की जनता के सुख समृद्धि की मंगलकामना करता हूं। अपने जननेता तथा प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में शुरू हुई इस पंचक्रोशी यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यर्ताओं और नेताओं की उपस्थिति से यह यात्रा एक बड़ा संदेश देगी। अजय राय ने कहा कि मेरी इस यात्रा का मुख्य मकसद काशी समेत समूचे भारत की जनता की सुख समृद्धि की मंगलकामना है। पंचक्रोशी यात्रा का महात्म्य इसी से लगा लीजिए कि काशी नरेश महाराजा विभूति नारायण सिंह भी इस पवित्र पंचक्रोशी यात्रा में खुद शामिल होते थे।
उन्होंने कहा कि हम काशी वासी हमेशा से लोक मंगल की कामना करते हैं। काशी हमेशा से देश को दिशा देती रही है। काशी की पवित्र आध्यात्मिकता ही वर्तमान समय की त्रासदियों को नष्ट करेगी। हम बाबा काशी विश्वनाथ से काशी समेत पूरे भारत की जनता के सुख समृद्धि की मंगलकामना करते हैं। अजय राय ने कहा कि यह कोई राजनैतिक यात्रा नही बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है। मै इस पंचक्रोशी यात्रा द्वारा ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि बाबा काशी विश्वनाथ सबको सद्बुद्धि दें। मणिपुर जैसी रूह कंपा देने वाली भयावह घटनाएं दोबारा इस देश में न घटे, हमारी मां, बहने सुरक्षित रहें मैं ऐसी मंगलकामना करता हूं ।
अजय राय ने पवित्र मणिकर्णिका कुंड पर पंचक्रोशी यात्रा का संकल्प लेने के उपरांत बाबा काशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के उपरांत अजय राय के नेतृत्व में पंचक्रोशी परिक्रमा करने वाले कांग्रेसजनों का जत्था धार्मिक मान्यता के अनुसार स्टीमर द्वारा जलमार्ग से विभिन्न घाटों से होते हुए मां गंगा को पार कर अस्सी घाट से लंका स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय चौराहे के रास्ते पंचक्रोशी मार्ग से कंदवा स्थित कर्मदेश्वर् महादेव के लिए प्रस्थान किया। इस बीच अस्सी घाट, लंका स्थित महामना चौराहे तथा कंदवा आदि जगहों पर जनता ने अपने लोकप्रिय जननेता का फूल मालाओं तथा ढोल नगाड़ों के साथ गगनभेदी जयघोष के साथ हर - हर महादेव के गगनभेदी जयघोष के साथ स्वागत किया। यात्रा के कंदवा पहुंचने पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कंदवा स्थित कर्मदेश्वर महादेव इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में रात्रि विश्राम किया।
आज शुरू हुई इस पवित्र पंचक्रोशी यात्रा में कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रजनाथ शर्मा, विजय शंकर मेहता, सरिता पटेल, कमलेश ओझा, शैलेंद्र सिंह, श्री प्रकाश सिंह, विपिन सिंह, शमशाद आलम, सतनाम सिंह, ओम प्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, राजेश त्रिपाठी, ऋषभ पांडेय, रामसनेही पांडेय, रिंकू सिंह,राजीव राम, चक्रवर्ती पटेल, घनश्याम सिंह, विकास कौंडिल्य, शुभम राय, गोवर्धन सिंह, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, रोहित दूबे, अनुभव राय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।
No comments:
Post a Comment