वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-372/2023 धारा 392/504/506 भादवि से संबंधित वाछित अभियुक्तों राजन पुत्र स्व0 अमरनाथ निवासी ग्राम नरायनपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, दीपचन्द पुत्र बेदीराम निवासी ग्राम छितौनी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, विशाल पुत्र राजकुमार रसोज निवासी ग्राम नरायनपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी और आनन्द पुत्र अशोक निवासी ग्राम नरायनपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को दिनांक- 15.07.2023 को हाईवे के किनारे कोदोपुर मोड़ थाना चौबेपुर से समय 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना 14.07:2023 को वादी मुकदमा सुजीत कुमार पुत्र स्व0 गिरधारी चौहान निवासी- ग्राम कर दिया थाना चैनपुर जिला कमूर भभुआ, बिहार ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 12-7-023 को समय करीब रात्री 11.45 बजे वादी वाराणसी से अपने ननिहाल नरायनपुर अपनी मोटरसाइकिल BR45 L 1539 से आ रहा था तभी स्कूल के आगे तिरमुहानी नरायनपुर के पास 04 लोगों द्वारा बादी को रोककर गाली- गलौज व हाथापाई करते हुए मोटरसाइल व मोबाइल छिनकर जान से मारने की धमकी दिये और 100 मीटर दूर पर मेरी मोटरसाइकल छोड़कर मेरा मोबाईल लेकर भाग गये, जिसके आधार पर थाना चौबेपुर में मु0अ0सं0- 372/2023 धारा 392/504/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्याम नारायण यादव द्वारा संपादित की जा रही है।
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हमलोग आपस में दोस्त है और अपने जेब खर्च व मौज मस्ती के लिये लोगो का वाहन व समान लूटते है तथा उनको बेच कर अपना सुखमय जीवन जीते है। दिनांक 12/13-07-2023 की रात्रि में भी एक व्यक्ति से यह मोबाइल व गाड़ी छीन कर भागे थे। गाड़ी को हम लोग चालू न होने के कारण छोड़ दिये थे तथा मोबाइल लेकर भाग गये थे जो मोबाइल फोन हम लोगों के पास से मिला है यह वही मोबाइल फोन है, जिसको हम लोग बेचने ले जा रहे थे कि आप लोगो को देखकर डर गये तथा भागना चाहे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर, उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी थाना चौबेपुर, हे0का0 तेजबहादुर यादव थाना चौबेपुर, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment