Latest News

Saturday, July 01, 2023

किशोरी को बहला-फुसलाकर लड़की को भगाने वाले अभियुक्त को चोलापुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के गुमशुदा/अपहृता की तलाश व बरामदगी एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0250/2023 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित पीड़िता अपहृता को सकुशल बरामद करते। हुए वांछित अभियुक्त रवि यादव पुत्र विनोद यादव निवासी साई पो0 उदयपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 01.07.2023 को समय करीब 06.30 बजे रिंग रोड़ ऐढे पोखरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब में अपहृता से प्यार करता हूँ और दिनांक 05.06.2023 को उसको उसके घर के नजदीक से बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। जब हम लोगों के पैसे खत्म हो गये तब मैं उसको लेकर उसके घर वापस छोड़ने आ रहा था और रिंग रोड़ ऐढे पोखरा के पास कुछ देर बैठ गया था कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनय कुमार तिवारी थाना चोलापुर, उ0नि0 मनीश पाल थाना चोलापुर, डे0का0 चन्द्रसेन सिंह थाना चोलापुर, म0का0 सुनीता कुमारी थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment