वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी आर. एस. गौतम के निर्देशन अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास सूचना पर मु0अ0सं0 104/2023 धारा 379/406/417/419/420 भा0द0वि0 थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों महताब अहमद उर्फ बबलू कुरैशी पुत्र आफताब अहमद निवासी एस 8/25 मकबूल आलम मार्ग खजुरी पक्की बाजार वाराणसी उम्र 42 वर्ष और फैज आलम पुत्र इखलाक अहमद निवासी चांदी मार्केट दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली पूर्व पतासी के 22/1 चमामा चौक वाराणसी उम्र 23 वर्ष को दिनांक 13.07.2023 को मालवीय नगर सुसुवाही खाली मैदान के मोड़ के पास समय 09.10 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 11.07.2023 को वादी भरत चौधरी पुत्र स्व रामेश्वर चौधरी निवासी वैजनाथ धाम कालोनी लठीया पो0 बच्छाव थाना रोहनिया द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझसे भ्रामक बाते करते हुए बेईमानी पूर्वक, कूटरचित तरीके से छल व धोखेबाजी द्वारा खुद का एटीएम बदलकर कुल 100000/- रूपये खाते से निकाल लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 104/2023 धारा 379/406/417/419/420 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था। जिसके संबंध में पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर. एस. गौतम द्वारा थानाध्यक्ष चितईपुर को निर्देशित किया गया कि टीम गठित कर तत्काल मुकदमें का सफल अनावरण करें।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष थाना चितईपुर, उ0नि0 श्री प्रदीप यादव चौकी प्रभारी चितईपुर थाना चितईपुर, उ0नि0 श्री अंकित कुमार सिंह थाना चितईपुर, हे0का0 मुकेश चौहान थाना चितईपुर, का0 नीरज मौर्या थाना चितईपुर, का0 सूरज सिंह थाना चितईपुर, का0 शिवचन्द बिन्द थाना चितईपुर, का0 कमल किशोर थाना चितईपुर, विशेष सहयोगार्थ उ0नि0 श्री दुर्गेश सरोज कमाण्ड सेन्टर प्रभारी सिगरा कमि) वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment