Latest News

Tuesday, July 04, 2023

मुख्यमंत्री जी कृपया ध्यान दें, इस मार्ग पर आने वाले कावड़ियों पर पुष्प वर्षा होगी या कीचड़?

वाराणसी से देवेंद्र सिंह की रिर्पोट 

वाराणसी: एक तरफ जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कावर यात्रा को लेकर एक महीने पहले से ही तैयारी शुरू करवा दिया था। तो वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इस तैयारी को निष्फल करने के लिए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने भी कमर कस ली है।



आपको बता दें कि तिलमापुर (आशापुर फ्लाई ओवर) के पास से संदहा चौराहे तक के सड़क के चौड़ीकरण का कार्य पिछले दो से तीन महीनों से चल रहा लेकिन अभी तक इस रोड का काम पूरा नहीं हुआ उल्टा पूरा रोड ही कीचड़ युक्त हो गया है। जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश दिया है कि जो भी कावड यात्री आते है उनके ऊपर फूलों की वर्षा की जाय लेकिन इस रोड से जो कावड़िया मार्कण्डेय महादेव को जल चढ़ाने के लिए जाएंगे उनके ऊपर फूलों की वर्षा होगी या फिर कीचड़ की।

अब तो देखना यह है कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका संज्ञान लेकर इसको भी ठीक करवाते है कि नही क्या इस रोड से गुजरने वाले कावड़ियों को साफ सुथरा रास्ता मिलेगा या नहीं या फिर इसी कीचड़ वाले रोड से ही कावड़ियों जाना पड़ेगा और उनके ऊपर फूल की जगह कीचड़ की वर्षा के बीच से गुजरना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment