वाराणसी: दिनांक 14.7.23 को रात्रि समय करीब 23:30 बजे रेलवे स्टेशन वाराणसी सिटी पर चलती हुई ट्रेन छपरा लखनऊ एक्सप्रेस से उतरते समय स्टेशन पर एक आरक्षी पुलिस सुजीत कुमार गौड़ पुत्र सुदामा प्रसाद, निवासी -हनुमान गंज, थाना सुखपुरा, वर्तमान तैनाती ज्ञानवापी सुरक्षा (बाबा विश्वनाथ में तैनात) जिससे उनका एक हाथ प्लेटफार्म तथा ट्रेन के बीच मे आ जाने से कटकर अलग हो गया।
प्लेटफार्म ड्यूटी पर मौजूद जीआरपी चौकी पुलिस कर्मचारियों की मदद से तत्काल उक्त घायल आरक्षी को एम्बुलेंस 108 से जीआरपी तथा आर. पी. एफ. कर्मचारी गण के द्वारा इलाज हेतु जिला चिकित्सालय कबीर चौरा भेजवाया गया। उक्त घटना की सूचना ज्ञानवपी सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, कोतवाली वाराणसी एवं कमिशनरेट वाराणसी के सम्बंधित बरिष्ठ अधिकारीयों को दिया गया एवं घायल आरक्षी के परिजनों को भी घटना से अवगत कराया गया।
No comments:
Post a Comment