वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्ररेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 04/07/2023 को उ0नि0 दयाशंकर यादव, उ0नि० सुबेदार यादव व फैण्टम 4 के कर्मचारियों हे0का0 सुखनन्दन पाण्डेय व हे0का0 राजीव यादव द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर भार्गव प्रेस वाली गली त्रिलोचन बाजार थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी से अभियुक्त हर्ष पाण्डेय पुत्र प्रवेश पाण्डेय निवासी K13/ 15A जतनवर दूध कटरा काल भैरव थाना कोतवाली कमि वाराणसी उम्र 20 वर्ष को समय 20.55 बजे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मु0अ0स0 70/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोटरसाइकिल यमहा चेचिस नम्बर ME1 RG68210073111 रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 65 ER 7151 जिसपर नम्बर प्लेट नहीं लगा है बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 41/411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तारी अभियुक्त व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० दयाशंकर यादव चौकी प्रभारी मच्छोदरी थाना आदमपुर, उ0नि0 सुबेदार यादव थाना आदमपुर, हे0का0 सुखनन्दन पाण्डेय थाना आदमपुर, हे0का0 राजीव यादव थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment