वाराणसी: सारनाथ थाने के आरक्षी त्रिलोकी भारद्वाज का आडियो वायरल होने के बाद वाराणसी पुलिस के ऊपर तरह तरह से आरोप लगने लगा था और जब यह आडियो वायरल हुआ और ट्विटर सहित अन्य अख़बारों और पोर्टलों की हैडलाइन बनने लगा तो पुलिस महकमा भी एक्टिव हुआ और सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ इसकी जाँच में जुड़ गए और उन्होंने ने प्रथम दृष्टया आरक्षी त्रिलोकी भरद्वाज को दोषी पातें हुए तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया.
सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ ने कहा कि विभाग की छवि धूमिल करने और आम जन मानस में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के आरोप को सही पाया गया है इस तरह से कोई भी कर्मचारी अगर विभाग की छवि धूमिल करने का प्रयास करेगा उसको माफ़ नही किया जा सकता उनके साथ भी वही व्यवहार किया जायेगा जो एक आम आदमी के साथ किया जाता है ताकि विभाग की गरिमा बनी रहें.
No comments:
Post a Comment