स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने व्यक्ति के साथ होने
वाली घटनाओं का पूर्वाभास होता है. ऐसा कौन इंसान होगा जो आज के समय में अमीर होने
की चाहत न रखता हो. हर किसी की चाहत होती है कि वह अमीर होने के साथ सुख शांति
से जिए. कुछ लोग दिन रात खुली आँखों से भी अमीर बनने के सपने देखते हैं.लेकिन अगर
रात को बंद आखों से अमीर बनने का सपना आए, या फिर सपने में पैसे खो जाएं
तो आने वाले दिनों में जीवन में इसका स्पष्ट प्रभाव देखने को मिलता है.
पैसे मिलना
स्वप्न शास्त्र के
अनुसार अगर व्यक्ति सपने में पैसे मिलते हुए देखता है तो यह एक शुभ संकेत माना गया
है. यह सपना सच हो जाता है. ऐसा सपना देखने वाले व्यक्ति को आने वाले दिनों में अचानक से धन लाभ होने की
संभावना होती है. इसके अलावा यह आर्थिक उन्नति का भी सूचक है. नौकरी में प्रमोशन
या आमदनी बढ़ने की तरफ भी एक इशारा हो सकता है.
पैसे खो जाना
सपने में पैसे खो
जाने का मतलब है कि सतर्क रहने का समय है. कहीं से भी कोई बड़ी धन हानि हो सकती है.
स्वास्थय पर या किसी और जगह पैसा लगाना पद सकता है जिसका भविष्य में कोई लाभ नहीं
होगा. पैसे खोने का मतलब है कि व्यापार में भी घाटा उठाने की स्थिति का सामना करना
पड़ सकता है,
सपने में सिक्के
देखना
सपने में सिक्के
देखने का मतलब है कि आर्थिक संकट आने वाला है. इसका एक संकेत ये भी है कि आपको
त्वचा सम्बन्धी समस्याएं हो सकती है, ऐसा सपने देखने का मतलब फोड़े फुंसी होना भी हो सकता है. इसलिए अपनी साफ़ सफाई
का विशेष ध्यान रखें,
कटे फटे नोट गिनना
कटे फाटे नोट
गिनना अशुभ संकेत हैं. आने वाले दिनों में किसी बुरी परिस्थिति का सामना करना
पड़ेगा और आपकी बचत उसमे खर्च हो जाएगी. वहीं अगर कोई व्यक्ति सपने में पैसे निगल
जाता है तो यह भी मुश्किल समय आने का सूचक है
No comments:
Post a Comment