Latest News

Sunday, June 18, 2023

शातिर चेन स्नैचर निखिल को मण्डवाडीह पलिस ने किया गिरफ़्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा पोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त तरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-99/2023 धारा 392/419/420/467/468/471/411 भा०द०वि० तथा मु0अ0सं0- 100/2023 धारा 392 भादवि से संबंधित प्रकाश मे आये अभियुक्त निखिल उर्फ निरजन पुत्र मदन महतो निवासी ग्राम करवत थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को दिनांक- 17.06.2023 को समय करीब 18.45 बजे बरेका महिला डिग्री कालेज थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूट की 01 अदद पीली धातु की टूटी हुई चेन व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साईकिल बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त निखिल तर्फ निरजन ने बताया कि मेरे गाँव मे ही मेरा साथी बाबू उर्फ प्रेमनरायन सिंह पुत्र स्व0 रघुनाथ सिंह उर्फ पप्पू निवासी सिकन्दरपुर थाना कोतवाली गाजीपुर हाल पता ग्राम करवत (एफसीआई वाले रोड पर हनुमान मन्दिर के पास चाय की दुकान) थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली रहता है जो अक्सर चोरी/ लूट/चेन छिनैती की घटनाओं को करता रहता है. मैं हमेशा उसको ब्रान्डेड कपड़े, जूते, चश्मा पहने देखता था तो मेरा भी मन उसी की तरह कपड़े, जूते चश्मा पहनने को करता धीरे-धीरे मेरी उससे मित्रता हो गयी तो उसने बताया कि सबसे आसान तरीका रुपया कमाने का है कि केवल यह देखो की कौन सी महिला सोने की चेन गले में पहनी है, सोना इतना महंगा है कि अगर एक पेन भी हम लोग किसी का छीन लेंगे तो कम से कम पचास हजार रुपये का काम हो जायेगा और उसे बेचकर मिले रुपयो से कुछ दिन ऐशो-आराम की जिन्दगी जिया जायेगा। मुझे अपने मित्र बाबू उर्फ बऊवा उर्फ प्रेमनरायन सिंह की यह बात अच्छी लगी और उसके रहन-सहन से भी मैं काफी प्रभावित था। मुझे भी ब्रान्डेड कपड़े आदि पहनने का शौक था इसलिए मैं उसकी बातों में आ गया और हम दोनों दिनांक- 04/04/2023 को भोर में चन्दौली से चुरायी गयी पल्सर मोटर साईकिल से जिसे आज आप लोगो ने मेरे पास से बरामद किया है उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाराणसी के लिए निकलो वाराणसी की गलियों के बारे में मुझे उतनी जानकारी नहीं थी लेकिन बाबू उर्फ बा उर्फ प्रेमनरायन सिंह को पूरी जानकारी थी इसलिए हम लोग सुबह-सुबह वाराणसी आकर गलियों में घूम कर गले में चेन पहनी महिलाओं की रेकी कर रहे थे कि तभी ओवर बीज ककरमत्ता के नीचे एक काफी उम्र दराज महिला अपने घर के सामने झाडू लगा रही थी और गले में चेन भी पहनी थी उसके गले का पेन मैने छीना था फिर हम दोनो लोग पल्सर मोटर साईकिल से निकल कर गलियों से होते हुए रेलवे कालोनी लहरतारा में आकर कालोनी में टहलने वाली महिलाओं को देखा तो उसमे भी एक उम्र दराज महिला अपने गले में चेन पहन कर टहल रही थी उसकी चेन भी हम लोगों ने ही छीनी थी। जो चेन रेलवे कालोनी लहरतारा से हम लोग छीने थे उसको मेरा साथी बाबू उर्फ बबा उर्फ प्रेमनरायन सिंह लिया है वह उसके हिस्से में आयी थी और जिस चैन को हम दोनो ने मिल कर ओवर ब्रिज के पास झाड़ू लगा रही महिला के गले से छिना था वह बटवारे मे मेरे हिस्से में आयी है जो मेरे पास है। हम लोगों को जिस भी महिला के गले से धन छीनना होता है तो उसके नजदीक जाने के लिए किसी का पता पूछने के बहाने जाते हैं और जैसे ही मौका मिलता है उसके गले की चेन छिनकर फरार हो जाते है। घटना किये काफी दिन हो गया था और मेरा साथी बाबू उर्फ बजेवा उर्फ प्रेमनरायन सिंह गर्मी में घूमने किसी दुसरे शहर गया हुआ है। जो चेन लूटी थी उसको बेचने तथा किसी और महिला की चेन छीनने के मकसद से आया था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र थाना मण्डुवाडीह, उ0नि0 विजय प्रकाश यादव थाना मण्डुवाडीह, उ०नि० शुभेन्दु दिक्षित थाना मण्डुवाडीह, उ0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय थाना मण्डुवाडीह, उ0नि0 बलराम यादव थाना मण्डुवाडीह, का0 शक्ति सिंह यादव थाना मण्डुवाडीह, का0 शत्रुधन सिंह थाना मण्डुवाडीह, का0 सूर्यभान सिंह थाना मण्डुवाडीह, का0 आनन्द कुमार थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment