Latest News

Thursday, June 22, 2023

इस योजना के तहत जल्द ही बनेंगी अजगरा और शिवपुर विधनसभा की 20 किमी सड़कें, बजट आते ही होगा काम शुरू

वाराणसी: नाबार्ड योजना के तहत होगा काम, पीडब्ल्यूडी ने शासन को भेजा प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग ने नाबार्ड योजना के तहत 10 नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए 12 करोड़ 37 लाख रुपये बजट तय किया गया है। नाबार्ड योजना के तहत तैयार किए गए इस प्रस्ताव में शिवपुुर और अजगरा विधानसभा क्षेत्र में सड़कें बनाई जाएंगी। 


केके सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग वाराणसी के मुताबिक 6 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से अजगरा विधानसभा क्षेत्र में 9.5 किलोमीटर और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 17 लाख की लागत से 10 किमी सड़कें बनाई जाएंगी। इन सड़कों के बनने से कई गांवों का शहर से और आपस में सीधा संपर्क हो जाएगा। 

कहां से कहां तक कितनी लागत में बनेंगी सड़कें, बजट लाख में 

  • वाराणसी सिंधौरा मार्ग से चौका गांव के कृष्णापुर राजभर बस्ती तक - एक किमी - 65 
  • सिहुलिया टिसौरा से जगीशपुर बस्ती तक - दो किमी -130 
  • उधोरापुर मार्ग - दो किमी - 130 
  • नारायणपुर मार्ग से पुुआरी तक - ढाई किमी - 162.50 
  • पुआरी खुर्द से पलिया शंभूपुर होते हुए तड़िया तक - दो किमी - 130 
  • डुबकिया से एनएच-31 जयरापुर मार्ग तक - दो किमी - 124 
  • सलारपुर से कमौली मार्ग के रैफरा से चौहान बस्ती नेवादा तक - दो किमी - 124 
  • चौबेपुर भगतुआ मार्ग से बर्थरा कला होते हुए सिरस्ती और उकनी से सरहद तक - दो किमी - 124 
  • भदुआ पांडेयपुर पोखरी उकथी से सिरस्ती होते हुए उकनी से सरहद तक - दो किमी - 124 
  • चौबपुर बबुआ मार्ग से बरथरा कला के ब्राह्मण व राजपूत बस्ती तक - दो किमी - 124 

ग्रामीण इलाकों में 12.37 करोड़ रुपये की लागत सै करीब 20 किमी सड़कें बनाई जानी हैं। इसके लिए नाबार्ड योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। बजट स्वीकृत होने पर काम शुरू करा दिया जाएगा।  

No comments:

Post a Comment