Latest News

Thursday, June 15, 2023

यूएन की टीम ने वैक्सीन कोल्ड चेन प्वाइंट का किया निरीक्षण

वाराणसी: यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) की अंतर्राष्ट्रीय टीम ने मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय स्थित वैक्सीन कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने वैक्सीन के तापमान रख-रखाव व प्रबंधन के लिए तैयार किए गए ई-विन व्यवस्था प्रणाली के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। 


इसके अलावा मकबूल आलम रोड स्थित लक्ष्मी मेमोरियल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में बनाए गए निजी कोविड टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने को-विन पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। टीम में होलीयांग जू, असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल यूएन, शोका नोडा, रेसीडेंट रिप्रेजेंटेटिव इंडिया और अभिमन्यु सक्सेना, टीम लीड हेल्थ शामिल थे। टीम ने समस्त कार्यों, व्यवस्थाओं व सुविधाओं के लिए सराहा और भविष्य में इसी तरह की सेवाएं प्रदान कराने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ मंजुला सिंह, सीएमओ डॉ संदीप चौधरी, एसआईसी डॉ मनीषा सिंह सेंगर, एसआईसी डॉ एसपी सिंह, डीआईओ डॉ निकुंज कुमार वर्मा, सीनियर एमओ डॉ एके पांडेय व अन्य अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment