Latest News

Thursday, June 8, 2023

बड़ागांव थाना क्षेत्र में रात और दिन तरक्की कर रहा है भूमाफिया आखिरकार कब करेगी बड़ागांव पुलिस कार्रवाई

वाराणसी: वाह रे अजब बनारस गजब बनारस यह हाल है बनारस के बड़ागांव थाना क्षेत्र रात और दिन तरक्की कर रहा है भूमाफिया पर आखिरकार कब करेगी बड़ागांव पुलिस कार्रवाई. ऐसे में देखा जाए तो जब एसीपी  साहब को सूचना दी जाती है तो एसीपी साहब कहते हैं कि लेखपाल को फोन करो और खनन को सूचित करो हम क्या करें इसमें इससे साबित होता है कि साफ शब्दों में कहा जाए तो नहीं होगी कोई कार्यवाही हम आपको बता दें पूरे बड़ागांव थाना क्षेत्र में भू माफियाओं तरक्की कर रहे हैं और अपना दबदबा कायम कर रहे है. 



जी हां आपने सही सुना रात में खुलेआम बड़ागांव थाना क्षेत्र में कई दर्जनों की संख्या में जेसीबी, ट्रैक्टर चलती रहती हैं और ऐसी कई जगहों पर खनन होता रहता है जिसकी वजह से ओवरलोडिंग के कारण कई जगहों सड़कों का बुरा हाल है और सड़कें अपने हाल पर रो रही है जिसमें एक सड़क पुआरी खुर्द से गुजरती है इस रोड का इतना बुरा हाल हो गया है की यह पता लगाना मुस्किल है की गड्डा कहा है और सड़क कहा है सड़कों का बुरा हाल है एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि सड़क गड्ढा मुक्त हो लेकिन यहा की सड़कें गड्डा मुक्त नही बल्कि गड्डायुक्त है ऐसे ही हालात बने रहने से तो खनन भू माफियाओं का हौसला बुलंद है.

आखिरकार पुलिसिया करवाई कब होगी जब प्रशासन ही हाथ पर हाथ रख कर के बैठी है तो भू माफियाओं का हौसला बुलंद तो रहेगा ही यह साफ-साफ नजर आता है बड़ागांव थाना क्षेत्र में ऐसे कई जगह है जो अपने हाल पर रो रहे है आखिर नकेल कसने में क्यों विफल हो रही है बड़ागांव पुलिस ना तो खनन करने वाले मानने वाले हैं और ही ना ही इस मामले में खनन विभाग ध्यान नहीं दे रहा आखिरकार क्यों सड़कों का बुरा हाल है यह या तो शासन को दिखाई नहीं देता या कार्रवाई करना नहीं चाहते ऐसे में माफिया मस्त पुलिस प्रशासन व्यस्त दिखाई दे रही है.

No comments:

Post a Comment