बड़ागांव: थाना क्षेत्र पुआरी खुर्द में और पुआरी कला में रात रात भर खनन होता हैं लेकीन कोई कार्यवाही नहीं होती हैं आखिरकार आए दिन खनन होता है इसका जिम्मेदार कौन? रात में प्रतिदिन तरक्की कर रहा है अवैध तरीके से खनन क्या इस मामले में पुलिस प्रशासन को क्या संज्ञान में नहीं है या कार्रवाई करना नहीं चाहती.
लेकिन हम आपको बता दें खनन भू माफिया रात और दिन तरक्की कर रहा है ना तो इस मामले में खनन अधिकारी संज्ञान ले रहे हैं ना तो उच्च अधिकारी इसमें ध्यान दे रहे हैं आखिर कब तक यह रवैया चलेगा क्यों पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं देती है माने तो आखिरकार देखा जाए तो यह रात और दिन तरक्की कर रहा है कहां गई पुलिस प्रशासन पूरे बड़ागांव थाना क्षेत्र में कई दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर चलती है सुबह देखा जा सकता है कि रोड पर कितनी ढेर सारा मिट्टी गिरा रहता है.
यह सभी को पता है कि रात और दिन आए दिन खनन करते हैं जिससे रोड पर मिट्टी गिर जाने के कारण और जैसे ही बारिश हुआ तो यह बड़ी दुर्घटना जैसे घटना को अंजाम दिखेगा एक ही सड़क पर कई दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर अगर चलेंगे तो सड़कों का होगा बुरा हाल और हुआ भी है हम आपको बता दें की नहर के तरफ जा रही रोड पर कई जगह सड़कों पर गड्ढे हैं माननीय मुख्यमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री और एक तरफ गड्ढा मुक्त करने की बात कर रहे हैं यहां तो इनकी मनसा को खनन माफिया गड्ढा करने में लगे हैं क्या इसमें देखा जाएगा क्या कार्रवाई होती है या नहीं
No comments:
Post a Comment