Latest News

Thursday, June 8, 2023

G20 को लेकर नगर निगम कर रहा लीपापोती, 15 साल में भी नहीं ढका यह नाला

वाराणसी: एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र जी-20 के लिए सजाया संवारा जा रहा है सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ नगर निगम सफाई अभियान में लगा हुआ है या फिर यह कहें की लीपापोती करने में लगा हुआ है।




आपको बता दें कि यह जो तस्वीर लगी हुई है यह पुलिस आयुक्त सारनाथ के सामने के नाले का है जो कि बीते 15 सालों से ऐसे ही खुला पड़ा हुआ है जबकि सारनाथ में इस समय सफाई चरम पर है नगर निगम के कर्मचारी तो कर्मचारी ठेके पर भी कर्मचारी यहां पर सफाई में लगे हुए हैं वैसे में नाली का खुला रहना और बदबू देना कुछ और ही कहता है क्योंकि g20 चल रही है और ऐसे में जो विदेशी मेहमान है वह शाम नाथ जी घूमने आएंगे जिसके जिसके मद्देनजर यहां की रोडो का चौड़ीकरण के साथ-साथ और भी सफाई का कार्य चल रहा है क्या और जगहों की तरह यहां भी हरे कलर का तेल लगा कर दिया जाएगा या फिर इसका कोई परमानेंट सॉल्यूशन नगर निगम करेगा।

आपको बता दें कि यहां एक बात और प्रकाश में आ रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के जितने भी झाड़ू लगाने वाले कर्मचारी हैं उसमें जो ऊंचे कास्ट के लोग हैं जिनकी नौकरी सफाईकर्मी में लगी है वह तो अपने काम को नहीं कर रहे हैं बल्कि अपनी जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति को ₹10000 महीने पर रखकर उनसे काम करवा रहे हैं क्या नगर निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है या नगर निगम सब कुछ जानते हुए भी आंखें बंद करके बैठा हुआ है क्या नगर निगम इस जानकारी के ऊपर जांच करेगा कार्यवाही करेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

No comments:

Post a Comment