वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित/फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 0252/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हैदर अली पुत्र यार मोहम्मद निवासी ग्रा0 राम नगर नई बस्ती गजेन्द्रा थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी को आज दिनांक 09.06.2023 को समय करीब 11.50 बजे गणेशपुर रेलवे लाईन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गया 01 अदद लाकेट पीली धातु 01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु व 04 अदद गुरिया पीली धातु बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त हैदर अली ने बताया कि दिनांक 21.05.2023 को शाम 04 बजे के करीब धमांव गेट के पास एक मकान से किन्नर बनकर गाना बजाने व झाड़-फूंक के बहाने मैं और मेरे साथी आलमगीर तथा आरिफ एक औरत से मंगल सूत्र व कान की बाली चुरा कर भाग गए थे। आज उसी मंगल सूत्र का लाकेट, कान की बाली व गुरिया को बेचने के फिराक में साधन का इंतजार कर रहे थे कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। मैं और मेरे अन्य साधी चुराए हुए सामान को बेंचकर पैसे आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि० अरुण प्रताप सिंह थाना शिवपुर, उ0नि0 उमेश कुमार थाना शिवपुर, उ0नि0 रोहित त्रिपाठी थाना शिवपुर, उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे थाना शिवपुर, उ0नि० अखिलेश कुमार राय थाना शिवपुर, हे0का0 राघवेन्द्र सिंह थाना शिवपुर, का0 बालमुकुंद मौर्या थाना शिवपुर, का0 दिवाकर थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment