Latest News

Tuesday, June 20, 2023

शातिर लुटेरे को शिवपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार, 50,000/- नगद एवं पल्सर मोटर साइकिल बरामदा

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना । पर थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-236/2023 धारा 392/411 भा0द0वि० का सफल अनावरण करते। हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित लूट का 50,000/-रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त मो.सा. के साथ अभियुक्त रामजनम यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी परानापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 20.06.2023 को समय 04.15 बजे हरिहरपुर रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



पूछताछ करने पर अभियुक्त राम जनम यादव ने बताया कि मैने अपने साथी रजीत के साथ मिलकर दिनांक-01.06.2023 की दोपहर को बालाजीपुरम परमानंदपुर में एक बुड्ढे व्यक्ति जो बैंक से पैसे निकाले थे हम लोग उनका बैग धक्का मारकर छीन कर भाग गये थे। जिसमें से 25000/- (पचीस हजार रुपये) हम दोनों ने खर्च कर दिए हैं और यही 50000/- रुपये बचा था जो मेरे पास है। आज पुनः हम दोनों किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया और रंजीत फरार होने मे कामयाब हो गया। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अरुण प्रताप सिंह थाना शिवपुर, उ0नि0 उमेश कुमार राय थाना शिवपुर, उ0नि0 रोहित त्रिपाठी थाना शिवपुर, उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे थाना शिवपुर, उ0नि0 कमल कुमार थाना शिवपुर, का0 बालमुकुन्द मौर्या थाना शिवपुर, का0 दिवाकर थाना शिवपुर, का0 ज्ञानेन्द्र थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे। 

No comments:

Post a Comment