Latest News

Monday, June 5, 2023

मोबाइल चोरों को शिवपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/ अपराधियों पर रोकथाम व वांछित/ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त शिवपुर के नेतृत्व में | थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0-172/ 2023 धारा 380/411/413/414। भा०द०वि० से सबंधित बाछित अभियुक्तों दीपक डोम पुत्र पप्पू डोम निवासी-ब्लाक न0 104 कमरा न0 9 नया काशीराम आवास थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी और शिवा पुत्र हनुमान निवासी ब्लाक न० 124 कमरा नं0 8 नया काशीराम आवास थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी को दिनांक 05.06.2023 को समय करीब 13.15 बजे काशीराम आवास जंगल थाना शिवपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के कुल 04 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गए। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ में अभियुक्त दीपक डोम व शिवा ने बताया कि हम लोग नशे के आदी है तथा हम लोगों के पास कोई काम धंधा नहीं है इसलिए हम दोनो रात में काशीराम आवास में मोबाइल चोरी करते हैं फिर चोरी किये हुए मोबाइलो को इकट्ठा कर आपस में बांटकर। किसी को भी बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं और हम दोनों ने माधुरी गुप्ता के घर से भी Oppo मोबाइल चोरी किया था, जिसको हम लोगो ने अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था और प्राप्त पैसे को हम लोगों ने अपने नशे में प्रयोग कर लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सुरेन्द्र शुक्ल थाना शिवपुर, उ0नि0 सत्यदेव थाना शिवपुर, का0 राम निवास राय थाना शिवपुर, का0 प्रिंस थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment