वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल निर्देशन में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 249/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों अजय चौबे पुत्र स्व0 बब्बन चौबे निवासी पट्टी सकलडीहा रेलवे स्टेशन थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली, कमलेश सोनकर पुत्र घिसावन निवासी डेढवल थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली और भरत राजभर पुत्र रामजन्म राजभर निवासी इटवा सकलडीहा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को दिनांक 03.06.2023 समय 23.30 बजे सिंहपुर अण्डरपास थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 10 अदद खाली प्लास्टिक गैलेन, दो अदद प्लास्टिक पाइप चोरी का 10 लीटर डीजल भरा गैलेन व 02 अदद लकड़ी का डण्डा व मैजिक वाहन UP67AP7826 बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग हाइवे व रिंग रोड पर किनारे खड़ी ट्रकों से उनकी टंकी तोड़कर प्लास्टिक की पाइप के सहारे डीजल चुराकर प्लास्टिक के गैलन में भरकर अपनी टाटा मैजिक गाड़ी में रखकर बेचते हैं। हम लोग यह कार्य दो वर्षों से सैयदराजा से लेकर मिजांमुराद तक रोड के किनारे खड़ी ट्रकों से डीजल व पेट्रोल निकालने का कार्य करते हैं। दिनांक 01.06.2023 को सिंहपुर रिंगरोड के किनारे ट्रक खड़ी थी, ट्रक डीजल टंकी की जाली को डंडे से तोड़कर पाइप की मदद से हम लोगो ने लगभग 30-32 लीटर डीजल चुराया था जिसमें से 20-22 लीटर राह चलते एक व्यक्ति को बेच दिया। इससे जो पैसा मिला वह हम लोगों द्वारा खाने पीने में खर्च कर दिया गया। उसी चोरी किये गये डीजल में से यही लगभग 10 लीटर बचा है। अभी हम लोग रिंग रोड के पास खड़ी ट्रक से डीजल चुराने की फिराक में थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये। हम लोग बेरोजगार हैं, कहीं भी ढंग का काम नहीं मिल रहा था। इसलिये हम लोग एक योजना बनाकर इस काम को अंजाम देते थे।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीममें प्र0नि0 धर्मपाल सिंह थाना सारनाथ, उ0नि0 राजेश यादव थाना सारनाथ, उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना सारनाथ, हे0का0 रामानन्द थाना सारनाथ, का0 मुकेश कुमार थाना सारनाथ, का0 सुरेश कुमार शुक्ला थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment