Latest News

Tuesday, June 27, 2023

सदर तहसील का रोड बना स्टैंड, पार्किंग में लगे गार्ड मौके से नदारद

वाराणसी: सदर तहसील परिसर में रोड बना स्टैंड मौके पर प्रशासन द्वारा लगाये गये गार्ड बने मूकदर्शक। आने जाने वाले लोगों ने रोड पर ही गाड़ी खड़ा कर दिया जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



इस मामले में कोई आला अधिकारी ध्यान नहीं देता है इसीलिए जाम लगा रहता है कहीं रोड पर गाड़ी खड़ा कर देंगे कहीं रोड के बीच में ही खड़ा कर देते है लेकिन इससे लोगों का आना-जाना दुश्वार हो जाता है।

बड़ी लापरवाही से तहसील के अंदर गाड़ी खड़ा कर रहें है आखिरकार आला अधिकारी इस मामले में ध्यान क्यों नहीं देते अगर ध्यान देते तो इस तरीके का रवैया देखने को नहीं मिलता इस फोटोस में और वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि तहसील परिसर के अंदर जाने वाली रोड पर खचाखच भीड़ गाड़ियों की लगी है और उसमें देखा जा सकता है कि अगर पीड़ित को जाना हो तो लोग कैसे जाएंगे और कैसे अधिकारी बने हैं मस्त कलंदर।

No comments:

Post a Comment