Latest News

Saturday, June 3, 2023

नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को रोहनिया पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के गुमशुदा / अपहृता की बरामदगी एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलास की सहायता से मु0अ0सं0-0155/2023 धारा 363/366/376 भादवि व ½ पाक्सो एक्ट थाना रोहनियाँ से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए वांछित अभियुक्त हरि कंचन पुत्र केशव प्रसाद निवासी कंचनपुर बी0एल0डब्ल्यू0 थाना मंडुआडीह जनपद वाराणसी को हरिहर गॅस्ट हाउस बल्लभगढ़ हरियाणा से दिनांक- 01.06.23 को गिरफ्तार कर नियमानुसार वाराणसी लाया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ करने पर अभियुक्त हरि कंचन ने बताया कि मैं अपहृता को डांस सिखाता था, इसी दौरान मुझे अपहृता से प्यार हो गया और हम दोनों फोन पर बात करने लगे मगर ये बात अपहृता के पिता को पता चल गयी तो उन्होंने हम दोनों को अलग कर दिया और मेरा अपहृता को डांस सिखाना भी बंद करवा दिया, जिससे हम लोगो की आपस में बात चीत और मुलाकात बंद हो गयी थी। इसीलिए हम दोनों ने तय किया की हम दोनों घर छोड़ कर भाग जायेंगे और दिनांक 27.05.2023 को मैं अपहृता के साथ बनारस से भाग कर प्रयागराज गया, जहा से ट्रेन से हम लोग मथुरा गए वहाँ ब्रिन्दावन में श्री श्याम सेवा आश्रम में रात बिताने के बाद हम लोग वहा से भाग कर बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा आ गए और यही पर मैंने अपहृता से शादी करने की सोचा था मगर हम दोनों की आईडी और एक बैग ट्रेन में ही छूट गया था, जिसके कारण हम लोग परेशान हो गए थे। यहीं पर हरिहर गेस्ट हॉउस में मैने अपहृता के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाया था इसीलिए मैंने अपहृता को बोला की अपने पापा से बात करो तो अपहृता ने बात की थी लेकिन अपहृता के पापा ने पैसा देने से मना किया तो मै आज अपहृता को यहाँ से लेकर मुंबई जाने वाला था की आप लोगो ने पकड़ लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय दुबे थाना रोहनियाँ जनपद, का0 धनन्जय सिंह थाना रोहनियाँ, म0आ0 प्रिया सिंह थाना रोहनियाँ जनपद कमि० वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment