Latest News

Saturday, June 17, 2023

तीन मोबाइल चोरो को चोरी के मोबाइल के साथ रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: दिनांक-17.06.2023 को थाना रामनगर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 0121/2023 धारा 379,411,413,414 भादवि0 से संबंधित अभियुक्तों शेरू पुत्र फतेखान निवासी म0न0 3/396 रामपुर थाना रामनगर वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष, आरिफ पुत्र अलाउद्दीन निवासी तपोवन रामपुर थाना रामनगर वाराणसी बताया उम्र 19 वर्ष और शुभम पुत्र प्रदीप कुमार निवासी रस्तापुर रामनगर थाना रामनगर वाराणसीउम्र करीब 26 वर्षको दुर्गा मंदिर के पास बावन बीघा से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना रामनगर द्वारा आवश्यक विधिक कार्वयाही की जा रही है।


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 
प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय थाना रामनगर, रामस्वरुप सिंह थाना रामनगर, उ0नि0 श्री अजीत प्रताप यादव थाना रामनगर, का0 गौरव कुमार थाना रामनगर, का0 संदीप गुप्ता थाना रामनगर, का0 अजय कुमार थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment