Latest News

Thursday, June 8, 2023

पाण्डेयपुर पुलिस ने वारण्टी मकबूल आलम को गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के वारण्टी / वांछित / फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा 419, 420, 467, 468, मुखबिर की सूचना मु0नं0-224655/2022 पर धारा 471, 504,506 भा0द0वि0 थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित वारण्टी मकबूल आलम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी म0नं0 सा 1/131 A मोहल्ला बैरीबन पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी को आज दिनांक 07.06.2023 को समय करीब 13.50 बजे वारण्टी के घर म0नं0-सा 1/131 A मोहल्ला बैरीबन पाण्डेयपुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 हर्षमणि तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर, हे0का0 हीरालाल यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर, का0 अरविन्द कुमार यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment