वाराणसी: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत जनपद में संभव 3.0 अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को प्रभावी व सफलतापूर्वक तरीके से संचालित किए जाने को लेकर शुक्रवार को काशी विद्यापीठ विकासखंड सभागार में जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) और मुख्य सेविकाओं (सुपरवाइज़र) का अभिमुखीकरण (ओरिएंटेशन) किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) दिनेश कुमार सिंह ने की।
डीपीओ ने बताया कि संभव 3.0 अभियान जून से सितंबर तक संचालित किया जाएगा। इसके लिए समस्त सीडीपीओ, मुख्य सेविकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को विभाग के सभी कार्यक्रमों और गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी होना बहुत जरूरी है। समुदाय में पोषण व स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं पहुंचाने और इसकी उपयोगिता को बढ़ाने में सभी अधिकारियों व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पोषण 500 के रूप में एक नवीन गतिविधि आयोजित किया जाना है, जिसमें गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम 06 माह (500 दिन) शिशु के पोषण एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के साथ पहली तिमाही की गर्भवती का वजन व ऊंचाई मापेंगी। कुपोषित बच्चों व गर्भवती को चिन्हित कर उनकी चिकित्सकीय प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान सीडीपीओ आरएन सिंह और यूनिसेफ के अंजनी राय ने संभव 3.0 अभियान की तीन मुख्य मासिक थीम एवं साप्ताहिक थीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जून माह में गर्भवती और शिशु की जांच की जाएगी, अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा, गर्भवती को आयरन फोलिक एसिड गोली के सेवन और उसकी उपयोगिता के बारे बताया जाएगा। जुलाई को स्तनपान प्रोत्साहन माह के रूप में मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह स्तनपान से जुड़ी जन जागरूक गतिविधियां की जाएंगी। अगस्त को ऊपरी आहार माह के रूप में मनाया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह ऊपरी और अर्ध ठोस आहार के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही छह माह से ऊपर के बच्चों को विटामिन ए पिलाई जाएगी। सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान हर सप्ताह पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता व शिक्षा से जुड़ी विभिन्न जन जागरूक गतिविधियाँ व कार्यक्रम किए जाएंगे। इसी माह सभी पंजीकृत बच्चों का पुनः वजन किया जाएगा व पोषण ट्रेकर व आई कवच पर अपडेट किया जाएगा। इसके बाद उनके पोषण स्तर के परिवर्तन का आकलन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment