Latest News

Thursday, June 15, 2023

महादेव पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान

वाराणसी: बरियासनपुर (चिरईगांव) स्थित महादेव पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने विश्व रक्तदान दिवस पर हर वर्ष रक्तदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महादेव पीजी कॉलेज के प्रबन्धक अजय सिंह ने कहा कि हर वर्ष हजारों लोगों की मौत खून की कमी से हो जाती है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों के आकस्मिक आपरेशन के दौरान भी खून की जरुरत एक बड़ी समस्या है। 



ऐसे में रक्तदान, महादान के मंत्र को अपनाने की जरुरत है। यह कार्य बेहद पुण्य का कार्य है हर व्यक्ति को रक्तदान जरुर करना चाहिए। यहां से एनसीसी कैडेटों का दस्ता पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचा यहां एनसीसी के केयर टेकर (एएनओ) भीमशंकर मिश्र, ट्रेनर जितेंद्र मौर्य के नेतृत्व में कैडेटों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉक्टर दया शंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर कालेज की प्रथम महिला सीमा सिंह, डॉक्टर संजय मिश्रा, विनोद सिंह, अवनीश सिंह, डॉक्टर मारुत नंदन मिश्र, डॉ. लोकनाथ पाण्डेय, विकास सिंह, राकेश सिंह, धीरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment