वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0183/23 धारा 457/380 भा0द0वि० से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तों हर्षित कुमार उर्फ रोहित पुत्र मुन्नालाल निवासी औराई थाना औराई जनपद भदोही व घनश्याम यादव उर्फ सौरभ पुत्र विजय शंकर यादव निवासी औराई थाना औराई जनपद भदोही को दिनाक 10.06.23 को समय करीब 20.25 बजे पहाड़ी प्राइमरी स्कूल के पास थाना मण्डुवाडीह से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद पीली धातु की अंगूठी व नकद 2220/- रूपये, एक अदद फिलिप्स इलेक्ट्रिक इण्डक्शन चूल्हा, घरेलू गैस ग्राहक कार्ड व एक अदद लोहे का रम्मा, एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नम्बर UP65 DJ3570 मूल रजिस्ट्रेशन स0 UP65 EX8417बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र थाना मण्डुवाडीह, उ0नि0 अनुराग मिश्र थाना मण्डुवाडीह, उ0नि0 शुभेन्दु दीक्षित थाना मण्डुवाडीह, उ0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय थाना मण्डुवाडीह, हे0 का0 शक्ति सिंह थाना मण्डुवाडीह, हे0 का0 शत्रुधन सिंह थाना मण्डुवाडीह, हे0 का0 अमरदेव थाना मण्डुवाडीह, का0 सूर्यभान सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment