Latest News

Thursday, June 1, 2023

केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएं - विद्यासागर राय

वाराणसी: भाजपा महिला मोर्चा की महानगर कार्यसमिति की बैठक बुधवार को गुलाबबाग सिगरा स्थित महानगर कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विद्यासागर राय ने कहा कि महिला मोर्चा पार्टी की मजबूत स्तंभ है तथा महिला मोर्चा की एक-एक कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने का कार्य करती हैं। उन्होंने संगठनात्मक एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर मंडल स्तर पर बैठक करने का निर्देश देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा समर्पण एवं गरीब कल्याण के सफलतम 29 मई को 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केंद्रीय नेतृत्व में 30 मई से 30 जून तक चलने वाले जनसंपर्क महा अभियान में सभी निर्धारित कार्यक्रमों का लक्ष्य दिया है। 


अध्यक्षता करते हुए कुसुम पटेल ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी परिवार सम्मेलन, लखपति दीदी सम्मेलन, स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ संपर्क, प्रबुद्ध महिला सम्मेलन, नव युवती मतदाता सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों को मंडल स्तर पर आयोजित करना है और सभी महिला लाभार्थियों द्वारा पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित कराना है।

इस दौरान मंजू सिंह, डॉक्टर साधना पांडेय, मीरा गुप्ता, चंद्रकला विश्वकर्मा, अंजली गुप्ता, मोहनिका माहेश्वरी, पूनम जायसवाल, नेहा कक्कड़, मोनिका पांडेय, उषा अग्रहरी, गौरी देवी, फुलवंती, मंजू जायसवाल सहित सभी महानगर पदाधिकारी, कार्यसमिति एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment