वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से मु0अ0सं0-296/23 धारा 379/411 भा.द.वि. का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों पूनम देवी पत्नी आकाश निवासिनी ग्राम अमदही थाना जहानागंज जिला आजमगढ़, प्रियंका पत्नी हुबलाल निवासिनी-ग्राम अमदही थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ और संगीता देवी पत्नी विक्की कुमार निवासिनी -ग्राम हरहरी थाना बिरनो जिला गाजीपुर को दिनांक- 17.06.23 को समय करीब 09.10 बजे मारकण्डेय महादेव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गया एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु का बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि जिस दिन तेरस या सोमवार रहता है उस दिन मंदिर मे भीड़-भाड़ ज्यादा रहती है और हम लोग सुबह ही गंगाघाट पर आ जाते हैं तथा स्नान करके निकलने वाली औरतों के साथ जाते है ताकि किसी को शक न हो। मन्दिर के नन्दी बाबा के पास पूनम आगे से भीड़ में धक्का-मुक्की करके आगे जाने से रोक रही थी उसी बीच संगीता ने एक औरत का मंगलसूत्र काटकर प्रियंका को दे दिया था। हम तीनों ने मिल कर मंदिर के अंदर से यह मंगल सूत्र चोरी किया है, हम लोग यही काम करके अपना जीवन यापन करते है और चोरी किये गए माल को हम औने-पौने दाम में जो लेता है उसी को बेच देते हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर, उ0नि0 काशीनाथ उपाध्याय थाना चौबेपुर, का0 जुगुनू पासवान थाना चौबेपुर, का0 विशाल प्रसाद थाना चौबेपुर, म0का0 अंजली थाना चौबेपुर, म0का0 मनीषा थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment