Latest News

Thursday, June 8, 2023

लोहता पुलिस ने वारंटी इन्दल चौहान को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी / फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा अ0सं0-120/2016 एसटी नं0-174/2016 धारा 363/366/349 आईपीसी व 16/17 पाक्सो एक्ट थाना लोहता वाराणसी से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त इन्दल चौहान उर्फ राज पुत्र श्याम नारायण चौहान निवासी खेवली भतसार थाना जन्सा वाराणसी को  दिनांक 08.06.2023 को दबिश देकर हरिजन बस्ती कोरौती थाना लोहता वाराणसी से समय करीब 00:45 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कार्यवाहक थाना प्रभारी स्वतंत्र सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।हे0का0 राजेश कुमार गौतम थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी। 3. हे0का0 दिनेश चन्द्र यादव थाना लोहता, आनन्द सिंह थाना लोहता, का0 ज्ञान सिंह थाना लोहता, का0 बृजेश यादव थाना लोहता, का0 छड्डू लाल थाना लोहता कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment