वाराणसी: पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 26.06.2023 को थाना लंका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर बजबजा प्लाण्ट के पास से 02 संदिग्ध व्यक्तियों को मय वाहन के घेर घार कर पकड़ लिया गया जिनके कब्जे से 02 मोटर साइकिल बरामद हुई । बरामद मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में कागजात मांगा गया तो बताये कि साहब ये दोनो मोटरसाइकिल चोरी की हैं जिनको हमलोगों नें बीएचयू विश्वनाथ मन्दिर के पास तथा मिर्जापुर से चुराया है। नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम सुनसुन पुत्र मन्नू निवासी ग्राम नरोत्तमपुर कलां थाना लंका वाराणसी उम्र लगभग 19 वर्ष बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम नरोत्तमपुर थाना लंका वाराणसी उम्र लगभग 22 वर्ष बताया। पकड़े गए अभियुक्तों को जूर्म धारा 411, 414 भा.द.वि. का बोध कराते हुए समय 09.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कुंवर अन्शुमान सिंह थाना लंका, उ0नि0 प्रणव पाण्डेय थाना लंका, हे0का0 जितेन्द्र सिंह थाना लंका, हे0का0 दिलीप सिंह थाना लंका, का0 अखिलानन्द पटेल थाना लंका, का0 अनिल कुमार यादव थाना लंका, का0 सर्वेश कुमार,थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment