वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा गम्भीर अपराधों एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आर0 एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक लंका की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विश्वसुन्दरी पुल से मलहिया ढलान के पास टाटा टिगोर कार नं0 UP 70 EN 9788 को चेक किया गया तो दो प्लास्टिक बोरे में कुल 51 किलो अवैध गांजा अभियुक्तों ओमप्रकाश जायसवाल पुत्र स्व0 लालचन्द्र जायसवाल निवासी 95/10 चकलाल मोहम्मद मलहरा रेलवे क्रासिंग के पास थाना नैनी प्रयागराज और रेणुकेश्वर उर्फ चंदन कोरी पुत्र स्व0 रामआसरे कोरी निवासी म0नं0 105/13 चकदाऊद नगर नैनी सब्जी मण्डी थाना नैनी प्रयागराज के कब्जे से बरामद हुआ । अभियुक्तों की जामा तलाशी ली गयी तो ओमप्रकाश जायसवाल के पास से एक अदद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी का, आधार कार्ड व 550 रुपये नगद और रेणुकेश्वर उर्फ चंदन कोरी उपरोक्त के पास से एक अदद मोबाइल फोन रेड़मी कम्पन्नी व 200 रुपये नगद बरामद हुआ। दोनों को पुलिस ने दिनांक 08.06.2023 समय करीब 04.00 AM पर हिरासत तथा बरामद माल को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया । वाहन टाटा टिगोर संख्या UP 70 EN 9788 को 207 एम0वी0 एक्ट में सीज कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 0219/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 34 भादवि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों ने पूछताछ पूछताछ में बताया कि हम लोग अवैध गांजा का धंधा करते हैं । दिनांक 07.06.2023 को डेहरी आनसोन सासाराम (बिहार) से दो बोरे में अवैध गांजा खरीदकर हम दोनो लोग मिलकर अपने गाड़ी की डिग्गी में रखकर प्रयागराज जा रहे थे, प्रयागराज नैनी में जगह जगह पर बेच देते जिससे अच्छी कमाई होती है । लेकिन आज आप लोगो ने हमे पकड़ लिया ।
गिरफ्तारी/बरामदगी
करने वाली पुलिस में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय थाना लंका, उ0नि0 प्रणव पाण्डेय थाना
लंका, हे0का0
जितेन्द्र सिंह थाना लंका, हे0का0 कमलेश कुमार सिंह थाना लंका, का0 अंकित कुमार मिश्रा, का0 दीपक कुमार यादव थाना
लंका, का0 चन्दन कुमार
पाण्डेय थाना लंका, का0 अखिलानन्द पटेल थाना लंका, का0 शुभम त्रिपाठी थाना लंका कमि0 वाराणसी शामिल थे.
No comments:
Post a Comment