Latest News

Sunday, June 11, 2023

लंका पुलिस ने 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 01 ई-रिक्शा व 01 ऑटो बैट्री बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.06.2023 को थाना लंका पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को थाना स्थानीय क्षेत्र के बीएचयू परिसर से चोरी हुए ई-रिक्शा व एक अदद आटो की बैट्री के साथ नरिया तिराहे के पास से घेरघार कर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम विशाल पटेल पुत्र नागेश पटेल निवासी एम0 2/264 बी, बटुआपुरा, सुन्दरपुर, थाना चितईपुर, वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र बलिराम सोनी निवासी न्यू डी-3 जी0एफ0, तुलसीदास कालोनी, बीएचयू, लंका, वाराणसी हालपता कर्मनवीर सुसुवाही, थाना चितईपुर, वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष बताया। बरामदशुदा ई-रिक्शा व बैट्री के सम्बन्ध में कागजात मांगते हुए पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों द्वारा उपरोक्त सामान को चोरी का होना बताया गया। जिसके सम्बन्ध में पूर्व में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0223/2023 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 0224/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है। अभियुक्तों को जूर्म धारा का बोध कराते हुए समय करीब 01.00 बजे (रात्रि) हिरासत में पुलिस द्वारा लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में 
उ0नि0 शिवाकर मिश्रा थाना लंका, उ0नि0 आदित्य कुमार राय थाना लंका, का0  मनोज कुमार सिंह थाना लंका, का0  चन्दन गौतम थाना लंकाका0 सर्वेश कुमार सिंह थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।


No comments:

Post a Comment