वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1.मु0अ0सं0 0222/2023 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी व मु0अ0सं0 0176/2023 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त जितेन्द्र सोनकर पुत्र स्व0 विजय सोनकर निवासी सी6/163 चौसढवा बाग बरियार सिंह थाना चेतगंज कमि0 वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष को थाना लंका क्षेत्रान्तर्गत विश्वसुंदरी पुल के समीप से दिनांक 17.06.2023 को समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से पूर्व में चोरी किया गया माल बरामद किया गया अभियुक्त को जूर्म का बोध कराते हुए समय करीब 10.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया और लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment