वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोननिर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि0 वाराणसी के कुशल नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा थाना मिर्जामुराद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 146/2023धारा 379 भा0दवि0 से सम्बन्धित दि0 11/06/2023 को चोरी गयी पल्सर मोटरसाइकिल सहित उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करने वाले अभियुक्तों करन सरोज पुत्र काशी नाथ सरोज नि0 ढेलवरिया चौकाघाट थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी उम्र 23 वर्षव और गोलू चौहान पुत्र अभय चौहान नि0 S 23/61 ढेलवरिया थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी उम्र 21 को दिनांक 20.06.2023 को समय प्रातः07:10 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के क्रम में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 11/06/2023 को थाना मिर्जामुराद अन्तर्गत मोटरसाइकिल चोरी की घटना कारित करने के उपरान्त उपरोक्त चोरी की घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्तों करन सरोज पुत्र काशी नाथ सरोज नि0 ढेलवरिया चौकाघाट थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी उम्र 23 वर्ष और गोलू चौहान पुत्र अभय चौहान नि0 S 23/61 ढेलवरिया थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी उम्र 21 द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल को चौकाघाट से होते हुए पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के रास्ते बिहार में बेचने हेतु ले जाया जा रहा था, जिनको दि0 20/06/2023 को थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में मथुरा राय प्रभारी निरीक्षक थाना जैतपुरा, उ0नि0 सुफियान खाँ थाना जैतपुरा, हे0का0 गोपाल कुमार थाना जैतपुरा, हे0का0 उमेश कुमार थाना जैतपुरा कमि0 वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment