केराकत जौनपुर: एसडीएम नेहा मिश्रा ने शिकायतों को कम करने का एक नायाब तरीका ढूंढा है। आरोप है कि वे शिकायतों के निस्तारण के वजाय शिकायतकर्ता को ही निपटाने में जुटी हैं। जानकारी के अनुसार डीएम के आदेश पर बीते 23 जून को थानागद्दी बाजार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले की जांच करने गई थीं।
शिकायत है कि सरकारी जमीन के अतिक्रमण को हटवाने के वजाय एसडीएम ने आरोपियों को बुलाकर शिकायत कर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की न केवल सलाह दी बल्कि खुद मदद करने का आश्वासन भी दिया। आरोपियों को सलाह देने के दौरान मौके पर अनेक नागरिक मौजूद थे वे एसडीएम की कार्यप्रणाली पर हैरान हैं। फिलहाल शिकायतकर्ता भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह ने डीएम , मुख्यमंत्री और कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर मामले के निष्पक्ष जांच कर न्याय करने और स्वयं के सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मालूम हो कि भाकिसं अध्यक्ष बजरंग बहादुर ने बताया कि डीएम अनुज झा से मिलकर शिकायत किया था कि थानागद्दी, केराकत में जिला पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण है। डीएम ने दो बार शिकायत पत्र पर एसडीएम केराकत को स्वयं जांच कर आख्या मांगी। लेकिन डीएम के आदेश को रद्दी समझते हुए एसडीएम ने अपने अधिनस्थों से मनमानी रिपोर्ट लेकर भेज दिया। दो बार एसडीएम को आदेश देने के बावत बिना पढ़े रिपोर्ट देने पर तीसरी बार शिकायती पत्र, निस्तारण आख्या देखकर तिलमिलाए डीएम ने फोन पर उन्नीस जून को एसडीएम को शिकायती पत्र को पढ़कर जांच आख्या देने के लिए फटकार लगाई और तीन दिन में जांच आख्या देने का आदेश दिया।
विदित हो कि डीएम के आदेश पर एसडीएम भन्ना गई। और बीते शनिवार को थानागड्डी बाजार में जांच करने पहुंच गई। मैडम साहिबा को देखते ही भीड़ इकट्ठा हो गई। मैडम भीड़ देखकर गदगद हो गई और अनाप शनाप बोलने लगी। इस दौरान उन्होंने भीड़ में उपस्थित भूमाफियायों से शिकायतकर्ता को दबाने का उपाय बताया और चलता बनी। इस दौरान वहां मौजूद अनेक नागरिकों को एसडीएम की कार्यप्रणाली अच्छी नहीं लगी उन्होंने जमकर कोसा।
फरियादियों को इंस्टा पर फॉलो करने के निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम इंस्टाग्राम की शौकीन हैं। अपने पेज पर स्टाइल वाली फोटो वीडियो अपलोड करती रहती है। और लोगों से उसे फालो करने के लिए कहती रहती हैं। एक युवा फरियादी ने बताया की केराकत तहसील प्रशासन भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। एसडीएम साहिबा फरियाद करने पर सबसे पहले पूछती है इंस्टाग्राम चलाते हो। हां कहने पर तत्काल अपने आईडी को सर्च करके फॉलो कर लेती हैं। बाकी फोटो,वीडियो को शेयर,लाइक करने का आदेश भी दे देती हैं।
भाकिसं अध्यक्ष ने जान खतरा बताते हुए कि सीएम से गुहार
भाकिसं अध्यक्ष बजरंग बहादुर ने डीएम,सीएम योगी,कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर भ्रष्ट एसडीएम के खिलाफ जांच की मांग करते हुए। पूरे मामले की न्यायिक जांच निष्पक्ष ईमानदार अधिकारी से करवाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment