Latest News

Tuesday, June 13, 2023

परेशानी से बचना चाहते हैं तो वाराणसी जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, ये रूट सिर्फ G20 में आए मेहमानों के लिए खुले रहेंगे

वाराणसी: दिनांक 13.06.2023 को वाराणसी शहर में जी-20 कार्यक्रम में आये हुये डेलीगेट्स की मिटींग व भ्रमण कार्यक्रम सारनाथ में आयोजित होना है। डेलीगेट्स के आवागमन हेतु यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस व डेलीगेट्स के सुगम व सुरक्षित संचरण हेतु निम्न आवश्यक वंजन पार्किंग एवं वैकल्पिक मार्गों का प्रबन्धन किया गया है, जिससे शहर में आने वाले आम नागरिको असुविधा न हो जी-20 के कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित कराया जा सके।



जी-20 शिखर सम्मेलन आगमन / भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्रीन कॉरीडोर हेतु आवश्यक डायवर्जन प्लान व वैकल्पिक मार्ग (होटल ताज से सारनाथ तक।) दिनांक 13.06.2025 समय:- 07:00 बजे से

1. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय मिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मोजूबीर तिराहा / तरना की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो सेन्ट्रल जेल रोड शिवपुर बाजार होकर अपने मन्तव्य को जायेंगे।

2. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय अम्बेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को वरुणा विज / मिष्ट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो नदेसर होकर अपने गन्तव्य का जाएंगे 

3. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस / गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

4. वी०के०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय जे०पी० मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को देनादीर मोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल शिवपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

5. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय हिमांशु मोड तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को हिमांशु मोड से दीनदयाल अस्पताल रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा. जो दीनदयाल अस्पताल होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

6. दी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को पाण्डेयपुर चौराहा / अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पाण्डेयपुर चौराहा / अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

7. वी०पी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय ताडीखाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।   

8. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय आशापुर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को हवेलिया तिराहे की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

9. वी०पी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय चन्द्रा चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को अशोका इन्सीट्यूट की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

10. बी०बी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय आरटीओ तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को सारनाथ म्यूजियम की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

11. पी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय सारनाथ चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को सारनाथ म्यूजियम की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। 12. पी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय सिंहपुर अण्डरपास से किसी प्रकार के वाहन को सारनाथ म्यूजियम की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।

रूट व्यवस्था-:


नो व्हीकल जोन

आशापुर चौराहा से सिंहपुर अण्डरपास तिराहा तक नो व्हीकल जोन घोषित किया जाता है रोड के किनारे किसी प्रकार के वाहनो को पार्क नही किया जायेगा। एम्बुलेन्स तथा शव वाहन इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे। समस्त प्रकार के वाहन पास दिनांक 13.06.2023 को निरस्त रहेंगे।

उपरोक्त मार्गों पर आम जनमानस से यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी विनम्र अपील करती है कि. दिनांक 13.06.2023 जी0-20 के अतिथियों का जनपद वाराणसी में आगमन व भ्रमण कार्यक्रम सम्मलित होना प्रस्तावित है, उक्त कार्यक्रम होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के दृष्टिगत उपरोक्त मार्गो पर आवागमन से बचे तथा वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या / असुविधा का सामना न करना पड़े।

No comments:

Post a Comment