वाराणसी: दिनांक 12.06.2023 को शहर में जी-20 कार्यक्रम में आये हुये डेलीगेट्स की मिटींग टी०एफ०सी० में आयोजित होना है। डेलीगेट्स के आवागमन हेतु यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस व डेलीगेट्स के सुगम व सुरक्षित संचरण हेतु निम्न आवश्यक डायर्वजन, पार्किंग एवं वैकल्पिक मार्गों का प्रबन्धन किया गया है, जिससे शहर में आने वाले आम नागरिको असुविधा न हो. जी-20 के कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित कराया जा सकें। जी-20 शिखर सम्मेलन आगमन / भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्रीन कॉरीडोर हेतु आवश्यक डायवर्जन प्लान व वैकल्पिक मार्ग (होटल ताज से टीएफसी तक) दिनांक 12.06.2023 समय 07:00 बजे से रहेगा।
1. वी०वी०आई०पी० को आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय मिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मोजूबीर तिराहा / सपना की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन बहनों को सेन्ट्रल जेल रोड शिवपुर बाजार की तरफ कर दिया जायेगा जो सेन्ट्रल जेल रोड शिवपुर बाजार होकर अपने को जायेंगे।
2. वी०वी०आई०पी० के आगमन प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय अम्बेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इनको वरुणा माउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो नदेसर होकर अपने गन्तव्यका का सकेंगे।
3. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय मोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस मिंट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इस वाहनों को अली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
4. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय जागी मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चैत्रादीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो सेन्ट्रल जेल शिवपुर होकर अपने मन्तव्य को जायेंगे।
5. वी०वी०आई०पी०० के आगमन / प्रस्थान पर चीन कॉरीडोर समय जीवनदीप स्कूल चांदमारी से टी०एफ०सी० की तरफ कोई बात नहीं जाने दिया जायेगा।
6. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय लमही तिराहा की तरफ से टी०एफ०सी० बटालालपुर की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा बल्कि इन वाहनों को पाहिने मोड़कर रिंग रोड होकर अपने गन्तव्य की तरफ भेजा जायेगा।
7. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय हरहुआ पंचकोशी तिराहा से पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को हरहुआ बाजिदपुर तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा।
8. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय टीएफसी तिराहे से रिंग रोड की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनो को नटीनीयादाई की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जायेगा।
9. वी०वी०आई०पी० के आगमन / प्रस्थान पर ग्रीन कॉरीडोर के समय टी०एफ०सी० तिराहे से टीएफसी की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को नटीनीयादाई की तरफ मीटते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जायेगा।
रूट व्यवस्था-:
टीएफसी में जी-20 कार्यक्रम के दौरान टीएफसी तिराहे से लेकर लमही ग्राउण्ड तक नो व्हीकल जोन घोषित किया जाता है। किसी प्रकार के कोई भी वाहन संचालित नहीं किया जायेगी एवं रोड के किनारे किसी प्रकार के वाहन पार्क नही किये जायेंगे। एम्बुलेन्स तथा बहन इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे। समस्त प्रकार के वाइन पास दिनांक 12.06.2023 को निरस्त रहेंगे।
कृपया उपरोक्त मार्गो पर आम जनमानस से यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी विनम्र अपील करती है कि दिनांक 12.06.2023 जी0-20 के अतिथियों का जनपद वाराणसी में आगमन व भ्रमण कार्यक्रम सम्मलित होना प्रस्तावित है, उक्त कार्यक्रम होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के दृष्टिगत उपरोक्त मार्गो पर आवागमन से बच्चे तथा वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या / असुविधा का सामना न करना पड़े ।
No comments:
Post a Comment