Latest News

Monday, June 26, 2023

एक नजर इधर भी डालिये मुख्यमंत्री जी; जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं सदर तहसील के आला अधिकारी, तीन माह में रिपोर्ट तक नहीं दे सके नायब व कानूनगो

वाराणसी: यह पूरा मामला ग्राम हडीयाडीह का है जहा कांता यादव ने उच्च अधिकारियों तक लगाई न्याय की गुहार लेकिन यह इस मामले में आंख मिचौली का खेला खेल रही है राजस्व विभाग जी हां हम आपको बता दें कि रास्ते के विवाद को लेकर के पिछले चार महीनों से चल रहा है कांता यादव के ही पड़ोसी रविंद्र यादव अपने दो भाइयों और परिवार वालों को लेकर सरकारी पैसे से बने चकरोड पर किया है कब्जा/ अतिक्रमण.



कब्जा/अतिक्रमण हटवाने को लेकर के पीड़ित कांता यादव ने सीडीओ और डीडीओ से लगाया था न्याय की गुहार और इन्होंने आदेशित किया था कि इस मामले में चकरोड को अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था सीडीओ ने 6 मार्च को एसडीएम सदर को कार्रवाई हेतु आदेशित किया था लेकिन सीडीओ द्वारा आदेशित करने के बाद भी अभी तक पालन नहीं किया गया पीड़ित ने बताया कि मैं कई दिनों से सदर तहसील का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी एसडीएम सदर को कानूनगो और नायब के पास से अख्य रिपोर्ट तक नही मिली की दबंग भू माफिया रविन्द्र यादव के खिलाफ कोई कार्यवाही हो सके. जब भी पीड़ित एसडीएम सदर के पास जाता है तो केवल उसको बताया जाता है कि अभी तक कोई आख्या नहीं आई है आखिरकार मार्च में भेजे गए पत्र का अभी तक कोई आख्या रिपोर्ट नही आना और एसडीएम सदर का केवल आख्या का इंतजार करना और बार-बार जाने पर केवल समय पर समय देना और कोई कार्यवाही नहीं करना इसका मतलब तो यही है कि राजस्व भी भू माफियाओं और दबंगों के डर से घबरा रही है.



इसके बाद पीड़ित कांता यादव जब थक कर डीडीओ के चक्कर लगाने लगे तो डीडीओ ने बीडीओ चोलापुर के द्वारा एक और पत्र 16 मई को एसडीएम सदर को भेजा जिसमे साफ तौर पर लिखा गया है कि यह रास्ता सरकारी पैसे से मनरेगा के तहत बना है और इसपर ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट भी लगी है जिससे यह स्पष्ट होता है की इसपर रविंद्र यादव अपने दो भाइयों और परिवार वालों को लेकर कब्ज़ा किया हुआ है लेकिन फिर वही आख्या रिपोर्ट का रोना लेकिन नायब और कानूनगो महोदय के ऊपर कोई प्रभाव नही पड़ता दिखाई देता है उल्टा वो पीड़ित को आपसी समझौता से रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की सलाह दे रहें है इससे तो साफ जाहिर होता है की इसमें नायब और कानूनगो साहब की दबंग भू माफिया से मिली भगत है.

अब देखना यह है कि क्या एसडीएम सदर और राजस्व विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करता है या फिर ऐसे दबंग भू माफियाओ को बढ़ावा देंगे, इससे से जाहिर होता है कि यह सारा कृत्य अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा है बी=वही पीड़ित कांता यादव ने बताया कि हमारे घर में कई बुजुर्ग कई महिलाओं और बच्चे रहते हैं रास्ता बंद होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दिनदहाड़े दबंग रविंद्र यादव और उनके लोगों ने मिलकर के चकरोड को कब्जा कर रखा और अपना दबदबा कायम किया हुआ है. जहाँ एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दबंग भू माफियाओं के ऊपर नकेल कसा जाएगा लेकिन यहां वाराणसी में तो उल्टा दबंग भूमाफिया ही नकेल कस रहे हैं. यह कहावत उल्टा भारी पड़ गया है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जी हां आपने सही सुना यह मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र का है ऐसे ही हालात रहा तो वाराणसी ही नही उत्तर प्रदेश होगा जंगलराज कायम हो जायेगा,

No comments:

Post a Comment