वाराणसी: गवाह भी सुरक्षित नहीं है गवाहों के साथ आए दिन मारपीट हो रही है दिनांक 5/6/2032 को दोपहर करीब 1:00 बजे तहसील न्यायालय में दबंगों ने न्यायालय खुले होने के बावजूद भी गवाह को मारा पीटा गया. गवाह संदीप आर्य कोईलावा शिवपुर का रहने वाला है. इन दबंगों को न्यायालय का भी कोई डर नहीं है.
वाराणसी के सदर तहसील में संदीप आर्य गवाही देने के लिए आया हुआ था जो कि वादी बृजेश्वर सिंह बनाम चंद्र कुमार तहसीलदार न्यायिक सदर मैं आया हुआ था. विपक्षियों महेश्वर सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्र कुमार सिंह, राजीव पटेल पुत्र स्वर्गीय छक्कन पटेल लोडाहन इन लोगों द्वारा गवाह संदीप आर्य को मारा पीटा गया और भददी भददी गलियां देते हुए यह भी धमकी दिया की दुबारा गवाही के लिए आया तो जान से मार देंगे.
हालाँकि मौके पर ज्ञानेश्वर सिंह ने पहुंचकर बीच-बचाव किया और तुरंत 112 नंबर पर सूचना देकर पीआरबी को बुलाया गया. पीआरबी पीड़ित गवाह को शिवपुर थाना ले गयी और उनको यह पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है की कल सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तस्वीरों के अधर पर कार्यवाही की जाएगी.
No comments:
Post a Comment