Latest News

Tuesday, June 6, 2023

सिगरा पुलिस द्वारा गुण्डा गर्दी नियंत्रण अधिनियम में वांछित अभियुक्त दिपू प्रजापति को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरापुलिस द्वारा मु00सं0 0135/2023 धारा 10 गुण्डा गर्दी नियंत्रण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त दीपनरायन उर्फ दीपू प्रजापति पुत्र बुद्धु प्रजापति नि0-C20/2-F नई पोखरी पिशाच मोचन थाना सिगरा वाराणसी कोचार गडेरिया तिराहे के पास उसकी दुकान से दिनांक 06-06-2023 कोसमय करीब 11.40 बजेगिरफ्तार किया गया।उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में 
राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा, उ0नि0 अरुण कुमार सिंह चौकी प्रभारी लल्लापुरा, उ0नि0 श्री विकास कुमार थाना सिगरा, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार थाना सिगरा, आरक्षी करमचन्द पटेल थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment