Latest News

Saturday, June 17, 2023

मुर्दहा चौकी इंचार्ज की विदाई में लोगों का लगा ताँता, कुछ ने दी बधाई तो कुछ थे दुखी

वाराणसी: तबादले तो होते रहते हैं लेकिन कुछ ऐसे तबादले होते हैं जो कि लोगों के जेहन में हमेशा के लिए कैद हो जाते हैं कुछ इसी तरह का मंजर मुर्दाहा पुलिस चौकी पर देखने को मिला।


आपको बता दें कि मुर्दाहा चौकी क्षेत्र के लोगो को जैसे ही पता चला की चौकी प्रभारी पंकज सिंह का तबादला हो गया है तो सुबह से ही चौकी पर लोगो की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गया देखते ही देखते सैकड़ों लोगों ने चौकी को छावनी में तब्दील कर दिया और जैसे ही चौकी प्रभारी पंकज सिंह आए लोगों ने उनको घेर लिया। कुछ लोग उनको नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दे रहे थे तो वही कुछ लोग उनके तबादले से दुखी नजर आए।


वहां मौजूद लोगों से जब हमारे संवाददाता ने चौकी प्रभारी पंकज सिंह के व्यक्तित्व और कार्यशैली के बारे में पूछा तो लोगो का कहना था की चौकी प्रभारी पंकज सिंह बड़े ही शालीन और न्याय प्रिय किस्म के व्यक्ति है और जब भी कोई फरियादी चौकी पर कोई फरियाद लेकर आता था तो पंकज सिंह बड़ी ही शालीनता के साथ उनको बैठा कर पहले मामले के बारे में जानकारी लेते थे उसके बाद ही जो सही हो वह कार्यवाही करते थे।


इस अवसर पर दिन दयाल सिंह (क्राइम ब्यूरो चीफ पूर्वांचल खबर), देवेंद्र सिंह (सीनियर रिपोर्टर पूर्वांचल खबर), पी आर डी सुरेश कुमार, त्रिभुवन चौबे, उदय सिंह प्रधान, सुरेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, किशन चौबे,सत्यम सिंह,आकाश गिरी, अनिल सिंह, विनय सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment