आपको बता दें कि जल जीवन मिशन में लगे हुए जो ठेकेदार हैं जो ग्राम सभा के अंदर पाइप लाइन बिछाने और नल लगवाने का काम कर रहे हैं उनके इस कार्यप्रणाली से उन ग्राम सभाओं के प्रधान कितने दुखी हैं यह आज हम आपको बताएंगे कि जो प्रधानमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जा सकता है जल जीवन मिशन "हर घर जल" कई ग्राम सभाओं में अभी तक तो देखने के लिए सिर्फ यही मिला है कि नल तो है लेकिन जल का पता नहीं आपको बता दें की ग्राम सभा की जो सड़कें हैं जो प्रधान अपने निधि से बनवाते हैं उसको भी यह ठेकेदार पाइपलाइन बिछाने के नाम पर खुदाई करते हैं और उसको बगैर ठीक किए वैसे ही छोड़ देते हैं जिसका खामियाजा ग्रामसभा के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
जब हमारे संवाददाता इसकी जमीनी हकीकत क्या है देखने के लिए गांव में निकले तो वहां की जो तस्वीर उभरकर आई है सामने वह बड़ी है नींद नहीं है जल जीवन मिशन के नाम पर केंद्र सरकार तो करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन यह जो ठेकेदार है वह इसका क्या हश्र कर रहे हैं वह भी हम आपको फोटो के माध्यम से दिखाएंग आपको बता दें कि जब हमारे संवाददाता ने 3 गांव का दौरा किया नवापुरा छाही और सिवो जोकि चिरईगांव विकासखंड में आता है वहां के ग्राम प्रधानों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए जो चकरोड को तोड़ा जा रहा है ठेकेदार द्वारा उसको तो दिया जाता है लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद वह गायब हो जाते हैं और जब उनसे हम बात करते हैं या जल निगम के AXN से हम बात करते हैं उनका यही जवाब होता है इसको ठीक करवा दिया जाएगा लेकिन साल डेढ़ साल से वह सड़क वैसे ही पड़ी हुई है ऐसे में हम क्या करें हमारे यही समझ में नहीं आ रहा है।
No comments:
Post a Comment