Latest News

Sunday, June 4, 2023

लगातार हो रही हत्याएं, बलात्कार सूबे की योगी सरकार के कुशासन का नतीजा है - अजय राय

पिंडरा: फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव गांव निवासी छब्बीस वर्षीय युवक गुरुवार की रात घर से यह कह कर निकला दस मिनट में आ रहा हूं जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा दूसरे दिन गांव के ही एक तालाब में संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव बरामद हुआ। गायब युवक की तलाश कर रहे परिजनों ने शुक्रवार कि सुबह थाने में तहरीर देते हुए अपहरण की आशंका जताई थी। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंडरा के करखियांव गांव के अश्वनी सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया उनका छोटा भाई छब्बीस वर्षीय निलेश सिंह रात्रि में लगभग नौ बजे यह कह कर गया कि मैं दस मिनट में वापस आ रहा हूं। उसने बताया कि किसी का फोन आया,उससे मिलने जा रहा है। घर से निकलने के बाद पूरी रात परिवार के लोग इंतजार करते रहे और ढूंढते रहे युवक का कोई पता नहीं चला। बड़े भाई अश्वनी सिंह ने तहरीर में अपहरण की आशंका जताई जिसके बाद पुलिस ने गुमसुदगी दी मानकर तलाश शुरू की इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ थाने पर लगी रही। भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो को हिरासत में लिया पूछताछ शुरू की तो शव का पता चला उसके बाद शव को पुलिस के द्वारा रात को ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर भारी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पुलिस प्रशासन रही। 

इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पिंडरा के पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने पीड़ित परिजनों के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि - यह घटना हमारे क्षेत्र के लिए बेहद दुःखद घटना है । इसमें प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। पिंडरा से मेरा रिश्ता सिर्फ चुनाव का नहीं बल्कि भावनात्मक रिश्ता है।  मैं पिंडरा को अपना परिवार मानता हूं। पिंडरा की जनता का सुख - दुःख मेरा अपना सुख दुःख  रहा है । मुझे हैरत और दुःख इस बात की हो रही है कि सूबे में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार और महिला हिंसा का ग्राफ जिस तरह से ऊपर उठा है, वह बेहद चिंतनीय है। आखिर यह सरकार की विफलता का परिचायक है । मैं पुलिस प्रशासन और सरकार से तत्काल इस जघन्य हत्याकांड के दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग करता हूं तथा उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की मांग करता हूं। भाजपा सरकार कुशासन ने उत्तर प्रदेश को जंगलराज बना दिया है, जो बेहद शर्मनाक है, आखिर यह कैसा उत्तम प्रदेश है।

No comments:

Post a Comment