Latest News

Monday, June 5, 2023

दो वारंटियों को चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

वाराणसी: पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.06.2023 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में 02 वारण्टी अभियुक्त कन्हैया लाल जायसवाल पुत्र बुद्ध साव जायसवाल निवासी सीके 50/73 हंकाक टोला थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष सम्बन्धित मु0सं0- 147676/22 धारा 138 वि0 अधि (0) थाना चौक वाराणसी को उसके घर हकाक टोला से समय 12.30 बजे व 2. अभियुक्त शहबाज खान पुत्र स्व0 मेराज अहमद उर्फ राजा नि0 सीके 41/10 होज कटोरा पत्थर गली थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष सम्बन्धित मु0सं0- 340/2020 अ0स0 228/18 धारा 8/22 NDPS Act थाना चौक वाराणसी को उसके घर पत्थर गली से समय 13.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 शिवाकान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना चौक, उ0नि0 अभिनव श्रीवास्तव थाना चौक, हे0का0 सुनील सरोज थाना चौक, का0 शशिकान्त सिंह थाना चौक, का0 बृजेश प्रताप थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment